Bilaspur Nijat abhiyan: बिलासपुर को नशा मुक्त बनाने पुलिस चला रही निजात अभियान - अवैध नशे के कारोबार
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: समाज में जहर कि तरह फैल रहे अवैध नशे के कारोबार से आम जनता परेशान है. खासतौर पर युवा वर्ग को इसके चंगुल में ज्यादा फंस रहे हैं. जिससे निजात दिलाने और नशे के दुष्परिणाम से लोगों को जागरूक करने के लिए बिलासपुर पुलिस निजात अभियान नाम से एक अभियान चला रही है. जिसके तहत शहर के सीएमडी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह शामिल हुए.
सीएमडी कॉलेज प्रबंधन और पुलिस विभाग ने मिल कर सीएमडी कॉलेज में "निजात" नशा मुक्ति अभियान और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. जिसमें एसपी संतोष सिंह पुलिस भी पहुंचे. इस दौरान कॉलेज के अध्यापक, छात्र छात्राओ को अभियान निजात के संबंध में बताया गया. एसपी संतोष सिंह ने बताया कि "बिलासपुर जिले को ड्रग्स, नारकोटिक्स और सभी प्रकार के अवैध नशे से छुटकारा दिलाने के लिए यह एक मुहिम चलाई जा रही है."