Nandkumar Sai In Rajnandgaon: भाजपा नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे पर बोले नंदकुमार साय, अपनी स्थिति सुधारने में लगी बीजेपी - जेपी नड्डा
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: Nandkumar Sai In Rajnandgaon कांग्रेस नेता नंदकुमार साय आज राजनांदगांव के दौरे पर थे. भाजपा से सांसद रहे नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार आज राजनांदगांव पहुंचे. यहां साय ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान नंदकुमार साय ने भाजपा के बड़े नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कटाक्ष किया.
बीजेपी के आला नेता छत्तीसगढ़ दौरा कर रहे हैं. वह चुनाव में अब सक्रिय हो रहे हैं. बीजेपी हाशिए पर है. उन्हें पता है कि छत्तीसगढ़ में चुनौती है. वह धीरे-धीरे अपनी स्थिति को सुधारने में लगे हैं. कोई भी पद बड़ा या छोटा नहीं होता. सभी पद की अपनी एक गरिमा होती है.- नंदकुमार साय, अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम
बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज भाजपा नेताओं का दौरा हो रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले इन नेताओं का दौरा जनता को अपने पाले में लेने के लिए है. हाल ही में कांग्रेस ने सिंहदेव को डिप्टी सीएम का पद देने के बाद नंदकुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष घोषित किया है. इसे लेकर लगातार भाजपा, कांग्रेस पर हमलावर है. यही वजह है कि भाजपा के बयानों पर साय ने पलटवार किया है.