Nal Jal Scheme: नल जल योजना में भ्रष्टाचार की वजह से लोग पानी के लिए परेशान
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया: Koriya News सरकार ने गांव गांव के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए नल जल योजना की शुरुआत की. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियां बनवाई जा रही, ताकि ग्रामीणों को साफ पानी मिल सके. लेकिन इस योजना का हाल क्या है और यह योजना ग्रामीणों के लिए कितनी सार्थक साबित हो रही है, यह कोरिया के इस गांव में जाकर देखने को मिल रहा है. अधिकारियों और ठेकेदार की सांठगांठ के चलते पूरी योजना ठप पड़ी है. जिसकी वजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
नल जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट: ग्रामीणों को साफ पानी देने के लिए सरकार लगातार प्रयास में लगी हुई है. ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से नल जल योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2019 को की थी. इस योजना के तहत मनेंद्रगढ़ और कोरिया संयुक्त जिले को मिलाकर लगभग 659 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी. ताकि ग्रामीणों को नल जल योजना से साफ स्वच्छ पानी मिल सके. लेकिन यह योजना ठेकेदारों और अधिकारियों की मनमानी के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.