Balodabazar Bhatapara News: नगर पंचायत के नोटिस पर क्यों मचा बवाल ?
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदाबाजार-भाटापारा: नगर पंचायत कसडोल अतिक्रमण को लेकर लगातार एक्शन ले रहा है. नगर पंचायत ने पिछले 35-40 सालों से रह रहे गरीब मजदूर परिवारों को जमीन रजिस्ट्री कराने का नोटिस थमा दिया है. नगर पंचायत ने वार्ड नंबर एक, दो और तीन में यह नोटिस दिया है. इसके अलावा इंदिरा कॉलोनी सहित पूरे कसडोल नगर को रजिस्ट्री कराने का नोटिस थमा दिया गया है. जिस वजह से नगरवासियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. कई वार्डों के ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्यमंत्री, कलेक्टर सहित एसडीएम के नाम तहसीलदार को भारी संख्या में ज्ञापन सौंपा है.
वार्ड वासियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीज जोगी ने ग्राम पंचायत स्तर पर भू स्वामी अधिकार पत्र उन्हें दिया था. उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजस्व मंत्री के पद पर थे. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सभी नगर वासियों को भू स्वामी अधिकार का पट्टा भी दिया था. बावजूद इसके नगर पंचायत प्रशासन उन्हें परेशान कर रही है.