मनेंद्रगढ़ में गुरु गोविंद सिंह के 356वें प्रकाश पर्व के पहले नगर कीर्तन का आयोजन - सिखों के 10वें गुरु गोविद सिंह के 356वें प्रकाश
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में नगर कीर्तन का आयोजन सिख समाज के द्वारा किया गया. Prakash Parv of Guru Gobind Singh जिसमें समाज के सभी वर्गों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया. सिखों के गुरु गोविंद सिंह के 356वें प्रकाश पर्व के पहले मनेंद्रगढ़ में नगर कीर्तन निकाला गया. Manendragarh latest news नगर कीर्तन में गुरुवाणी गायन और सतनाम वाहेगुरु के जयकारों से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया. संगत ने फूलों से सजे ट्रक में विराजमान गुरु महाराज को माथा टेककर आशीर्वाद लिया. फिर शहर के मुख्य मार्गों में ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ धूमधाम से नगर कीर्तन निकाला गया. सिख समाज के द्वारा मार्ग को पानी से साफ सुथरा करके पुष्पों की वर्षा की गई. उसके आगे गुरु गोविंद सिंह के पंच प्यारे चल रहे थे. सिखों के 10वें गुरु गोविद सिंह के 356वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. जो नगर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुये निकाली गई. इस अवसर पर सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST