Vijay Jangid on Mungeli Visit: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ का मुंगेली दौरा, विधानसभा चुनाव 2023 पर की चर्चा - मुंगेली जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंगेली: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने शेष बचे हैं.ऐसे में सियासी पार्टियां अब अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाह रही है. इसी सिलसिले के तहत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ आज एकदिवसीय दौरे पर लोरमी पहुंचे. विजय जांगिड़ सारधा मंडी परिसर में हुई बैठक में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि आज दौरा कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि मुंगेली के सारधा मंडी परिसर में आज एक बैठक हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ के अलावा मुंगेली जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर बैस के अलावा बड़ी तादाद में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.