Uproar Over Statement : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेरा मानपुर थाना, आदिवासी नेता के बयान पर FIR की मांग - Uproar Over statement of tribal leader
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव : आदिवासी नेता सुरजु टेकाम के बयान राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक की मौजूदगी में दिए गए इस बयान का विरोध किया है. बीजेपी नेताओं ने मानपुर पहुंचकर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
क्या है मामला : मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस और सर्व आदिवासी समाज ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मानपुर मुख्यालय में घंटों चक्का जाम और धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान अर्थी निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेंद्र सिंह का पुतला फूंका गया.इसी दौरान आदिवासी नेता सुरजू टेकाम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार बेटी पढ़ाओ नहीं बेटी पटाओ योजना चला रही है.
बीजेपी नेताओं में आक्रोश : इस दौरान सुरजू टेकाम ने विधायक इंद्रशाह मंडावी की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के सामने आगामी चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थी.जिसके बाद बीजेपी के नेता भड़क गए.बीजेपी के नेताओं ने मानपुर थाना का घेराव करते हुए पुलिस मुख्यालय के सामने चक्का जाम किया.
मानपुर के सूरजु टेकाम ने मानपुर के बस स्टैंड में सीधे-साधे आदिवासियों के सामने जो भाषण दिया है वह सिर्फ और सिर्फ स्थानीय विधायक के अंदर मंडावी और भूपेश बघेल के संरक्षण के कारण ही दे सका है. - संतोष पांडे, बीजेपी सांसद
हालांकि इस मामले में सभा के दौरान विधायक इंद्र शाह मंडावी ने सुरजू टेकाम के बयान का विरोध किया था. इंद्र शाह मंडावी ने कहा कि सर्वधर्म को लेकर इस तरह की बातें सही नहीं है.