डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायतों में एक करोड़ का मनरेगा भुगतान लंबित - Gram Panchayats of Dongargarh
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव के डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के 84 ग्राम पंचायतों में लगभग एक करोड़ रुपए का मनरेगा मजदूरी भुगतान लंबे समय से लंबित है. अब यह मामला सियासी रूप लेता दिखाई दे रहा है. जहां पिछले दिनों ग्राम पंचायत धुसेरा में हुए प्रदर्शन के बाद आज ग्राम पंचायत मक्का टोला में भी मनरेगा मजदूरों ने लंबित भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया. आंदोलकारियों ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले को लेकर लिखित में जानकारी प्रशासन को दी थी. MNREGA wages pending लेकिन इसपर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं होने के बाद आज ग्राम पंचायत मक्का टोला में आज भाजपा के बैनर तले ग्रामीण मनरेगा मजदूरों ने प्रदर्शन किया. Gram Panchayats of Dongargarh जहां मौके पर डोंगरगढ़ तहसीलदार एवं जनपद सीईओ द्वारा आगामी 3 महीने के भीतर लंबित भुगतान किए जाने एवं 15 दिनों के भीतर दोषी कर्मचारी अधिकारियों पर जांच के बाद कारवाई किए जाने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन शांत हुआ. Dongargarh news update
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST