MCB news: मनेंद्रगढ़ में मितानिनों का हल्ला बोल, निकाली रैली - जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: मंगलवार को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में मितानिनों ने रैली निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में एमसीबी के मितानिन शामिल हुए. अपनी मांगों को लेकर मितानिन भवन से एमसीबी कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकली गई. मितानिनों ने कहा कि "जो महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. जब हमारी बहनें थाने जातीं हैं, तो सुनवाई नहीं होती. राशन की समस्या, पेंशन समस्या और उज्ज्वल योजना के तहत जो गैस सिलेंडर है, जो इतना महंगा है, उसे भरवा नहीं पाते है. शासन की योजना है, उसका ग्रामीणों को सही लाभ नहीं मिल पा रहा है."
शिकायतों का समाधान नहीं किये जाने का आरोप: रेखा शिवहरे ने कि "जो गांव में शासन के द्वारा समिति बनी हुई है, उसमें सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित होती है. उसमें बहुत सी कठनाई होती है. हम लोग ग्राम पंचायतों में बैठक करते हैं. उसमें हम लोग गांव की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को बताते हैं. जिससे उनकी समस्याओं का समाधान जल्द हो सके. लेकिन हम लोगों द्वारा कई बार इसकी शिकायतें दी गई, लेकिन बावजूद इसके कोई भी समाधान नहीं किया जाता है."