कटघोरा में बुनियादी समस्याओं को लेकर मितानिनों ने निकाली जनयात्रा रैली, सौंपा ज्ञापन - कटघोरा ब्लॉक की मितानिन
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा: कटघोरा ब्लॉक की मितानिनों ने अपनी अलग अलग समस्याओं की मांगों को प्रशासन के सामने रखा है. बड़ी संख्या में मितानिनों ने जनयात्रा रैली निकालकर नारे लगाते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. कटघोरा ब्लॉक की मितानिनों ने अपनी अलग अलग समस्याओं की मांगों को प्रशासन के सामने रखा है. इसमें से प्रमुख रूप से शासकीय सेवाओं पर समुदाय की निगरानी को सशक्त करना, अधिकारियों को क्षेत्र स्तरीय समस्याओं से अवगत कराना, पंचायत के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों का स्वास्थ्य से जुड़ाव बढ़ाना, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति का सशक्तिकरण करना जैसे मांग है. इन मांगों को लेकर मितानिनों ने आज रैली निकाली और सभी विभाग प्रमुखों को अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST