Gariaband News: आठवीं की छात्रा ने पहाड़ पर किशोर के साथ लगाई फांसी - चितवा डोंगरी पहाड़
🎬 Watch Now: Feature Video
गरियाबंद: जिले में गुरुवार रात दो नाबालिग (युवक और युवती) के फांसी लगाने से सनसनी फैल गई है. एक मृतका आठवीं कक्षा की छात्रा थी. घटना गरियाबंद के साईं मंदिर के पास हुई. चीत्व डोंगरी पहाड़ पर झाड़ियों में दोनों ने फांसी लगाई. सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में आठवीं की छात्रा ने एक किशोर के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना जिला मुख्यालय गरियाबंद के बेहद करीब चितवा डोंगरी पहाड़ की है, जहां गुरुवार शाम लोगों ने फांसी पर एक साथ लटकी 2 लाश देखी. पुलिस को सूचना देने के बाद आसपास के लोगों को बुलवाकर पहचान करने पर बालिका आठवीं की छात्रा निकली. युवक भी उसके पड़ोस के गांव का रहने वाला है. मामला प्रेम प्रसंग का होने की बात कही जा रही है. पुलिस अभी घटना की विवेचना में लगी है. एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक घटनास्थल पर मौजूद है और लाश को माॅर्चरी ले जाया जा रहा है.