dantewada: अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा: बालूद और मसेनार क्षेत्र में दंतेवाड़ा के खनिज विभाग ने औचक निरीक्षण के दौरान 07 वाहनों को पकड़ा है. पकड़े गए सभी वाहन रेत के अवैध परिवहन में संलग्न पाए हैं. खनिज टीम ने सात वाहनों को साथ जब्त किया है. गांव वालों की शिकायत पर खनिज विभाग द्वारा आरोपियों के विरुद्ध खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
खनिज विभाग द्वारा बिना परमिट के खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते रंगे हाथों पकड़ा है. खनिज विभाग द्वारा सभी वाहनों को जब्त किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ छग गौण खनिज नियमावली 2015 एवं खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम 1957 की धारा के तहत दंडात्मक कार्रवाई की गई है.
खनिज अधिकारी चेरपा ने बताया कि "अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क और गंभीर है. खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी. उक्त कार्रवाई में अश्वनी झाड़ी, खनि निरीक्षक एवं जिला खनिज जांच दल के कर्मचारी मौजूद थे.