Merry Christmas 2022 सूरजपुर में ईसाई समाज ने निकाली शोभा यात्रा, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र - सूरजपुर में क्रिसमस रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर में क्रिसमस Merry Christmas 2022 से पहले संयुक्त मसीही समाज ने रैली निकाली. christmas rally in surajpur जिसमें शामिल लाेग क्रिसमस कैरोल गाते और संगीत की धुन पर जश्न मनाते दिखाई दिए. रैली की अगुवाई समाज के धर्मगुरुओं ने की. christmas carol celebration संत ईसा मसीह के जन्म लेने का संदेश देते हुए नगर में मसीह समाज ने क्रिसमस रैली निकाली. ईसा मसीह के जन्म से संबंधित झांकियों का सुंदर प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा. christmas chariot rally रैली में सांता क्लॉज चाॅकलेट बांटने के साथ ही सुंदर गेटअप में लोगों का मनोरंजन करते नजर आए. रैली में शामिल नौजवानों का जोश भी गजब का रहा. इस यादगार मौके को वे अपने मोबाइल पर क्लिक करते दिखे. रैली की शुरुआत चन्द्रपुर चर्च से हुई. फिर मेन रोड, अग्रसेन चौक, नवापारा होते हुए कर्मा माता चौक पहुंची. यहां पर रैली का समापन हुआ. surajpur news update
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST