manendragarh : मनेंद्रगढ़ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न - Mass marriage program held in Manendragarh
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी : जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ.जिसमें 41 जोड़ों का विवाह करवाया गया. मनेंद्रगढ़ के सुरभि पार्क में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सारी तैयारियां की गई थी.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल,जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव और एसपी टीआर कोशिमा थे.आपको बता दें कि जिला बनने के बाद ये पहला सामूहिक विवाह का आयोजन था.
ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ तहसीलदार पर पार्षदों का गंभीर आरोप
रीति रिवाज से संपन्न हुआ विवाह : कार्यक्रम में सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित की गई. इसके बाद राज्यगीत गाया गया. इसके बाद 41 जोड़ों की शादी महिला बाल विकास विभाग ने पूरे रीति रिवाज से संपन्न करवाई. इस अवसर पर अतिथियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह , नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल समेत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.