Mainpat Festival 2023: मैनपाट महोत्सव में अंबिकापुर के अमन ने माहौल को बनाया सूफियाना

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

सरगुजा : मैनपाट महोत्सव 2023 शुरू हो चुका है. इस महोत्सव के तमाम रंग और आयाम देखने को मिल रहे हैं. स्थानीय कलाकारों के साथ यहां छत्तीसगढ़ी और बॉलीवुड के भी कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं. आयोजन के पहले दिन एक स्थानीय बैंड ग्रुप की प्रस्तुति को लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं अंबिकापुर के अमन दीप के सूफी गायन को लोगों में खूब सराहा. उन्होंने महान सूफी गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के फेमस सांग 'अखियां उडीक दिया...' को अपने सधे अंदाज में आवाज देकर महौल सूफियाना बना दिया. 

मंत्री शिव डहरिया ने किया शुभारंभ: पहले दिन महोत्सव का आगाज प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के मुख्य आतिथ्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में किया गया. महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का सिलसिला शुरू हुआ. संभाग और प्रदेश से आए लोक कलाकारों ने भी अपने कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी. 
 

Sunil Pal in Mainpat Festival: मैनपाट महोत्सव में पहुंचे मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव को भारत रत्न देने की मांग

छइयां छइयां और काटूं कैसे राता...' गीतों की धूम: मैनपाट महोत्सव के पहले दिन 14 फरवरी को बॉलीवुड, छालीवुड और स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब रंग जमाया. हिंदी, छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा गीतों का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया और कलाकरों ने तालियां बटोरी. बॉलीवुड सिंगर शशि सुमन के चल छइयां छइयां, काटूं कैसे राता और ससुराल चली गीतों ने दर्शकों ने खूब मोहा. सुमेधा करमहे ने शंकरा शंकरा गाने के साथ हिंदी सदाबहार और छत्तीसगढ़ी में दिलकश तरानों की तान छेड़ी तो वहीं छत्तीसगढ़ी लोक गायक अनुज शर्मा और नितीन दुबे ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी. 


छत्तीसगढ़ी गीतों पर झूम उठे श्रोता: अनुज शर्मा ने 'छाइहां भुइयां ल छोड़ जवईया तै फिराबे कहां रे...', 'रहिस प्यार दे बर इनकार होगे जी...' और नितिन दुबे ने 'हाय रे मोर कोंचई पान...' जैसे धमाकेदार गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सरगुजिहा के गायक संजय सुरीला ने 'हाय रे सरगुजा नाचे...' सहित कई लोकप्रिय गानों से महफिल का रंग जमाया. 

Last Updated : Feb 16, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.