Mahashivratri 2023: संस्कारधानी राजनांदगांव में धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की बारात, पूरा शहर हुआ भक्तिमय
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल के द्वारा बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली गई. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए. बाबा महाकाल की इस यात्रा में हरियाणा, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. जिसमें हरियाणा के अघोरियों की शानदार प्रस्तुति के साथ ही ओडिशा का कटप्पा बाजा और जबलपुर की मोर डांस की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया.
बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु: शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व है. लेकिन शुक्रवार से ही महाकाल भक्त भक्तिमय होकर शोभायात्रा निकाल रहे हैं. संस्कारधानी राजनांदगांव में महाकाल मित्र मंडल के द्वारा भव्य शोभायात्रा शहर के गुरुद्वारा चौक से निकाली गई. यह शोभायात्रा राजनांदगांव शहर के मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, भारत माता चौक होते हुए जयस्तंभ चौक में समाप्त हुई. जहां आरती के बाद प्रसादी वितरण और रुद्राक्ष वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा में लोग शामिल हुए.
लगातार चौथे साल निकली शोभायात्रा: संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने बताया कि "समिति द्वारा अपने चौथे वर्ष में इस बार भव्य शोभायात्रा राजनांदगांव में निकाली जा रही है. पिछले 3 वर्षों में अलग-अलग थीम पर यह यात्रा निकाली गई थी. इस बार इस भव्य शोभायात्रा में हरियाणा, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कलाकारों ने भव्य प्रस्तुति दी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की पारंपरिक बाजू और नीतियों का समावेश इस बार इस शोभायात्रा में दिखाई दिया."
यह भी पढ़ें: Mahashivaratri 2023 rare coincidence: महाशिवरात्रि पर बना दुर्लभ संयोग, ऐसे करें महादेव की पूजा !
हरियाणा, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की दिखी झलक: बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा में हरियाणा की अघोरियों की प्रस्तुति विशेष तौर पर रही. साथ ही ओडिशा का कटप्पा बाजा और जबलपुर के कलाकारों की मयूर बनकर डांस करने की प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ की संस्कृति की भी झलक यात्रा में देखने को मिली. इस यात्रा में राउत नाचा, पंथी नृत्य, आदिवासी नृत्य, भस्म आरती की झांकी, रामधुनी, गेड़ी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देखने को मिली. भव्य बाजे गाजे और डीजे के धुन में महाकाल भोले बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई.