Love Jihad Case : लव जिहाद का आरोप लगाकर तोरवा थाने में हनुमान चालीसा, अपहरण का केस दर्ज करने की मांग - तोरवा थाने का घेराव
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर : लव जिहाद का आरोप लगाकर बेटी को भगाने वाले के खिलाफ परिजनों ने तोरवा थाने का घेराव किया था.रविवार देर रात को एक बार फिर इसी मामले को लेकर हंगामा हुआ.हिंदूवादी संगठनों ने इस मामले काफी हंगामा किया था.हिंदूवादी संगठनों ने थाने में धरना देने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरु किया था. थाने में महिलाएं और बच्चे भी आकर राम धुन गाने लगे थे. काफी समझाने के बाद हिंदू संगठन थाने से वापस गए. जिसके बाद युवती और युवक को पुलिस ने ढूंढकर निकाला.जो रायपुर में किसी रिश्तेदार के यहां पर छिपे थे.इस मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया जब पुलिस के सामने युवती ने कहा कि वो अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी. परिवार वालों से ही उसे जान का खतरा है. आपको बता दें कि पटेल मोहल्ले की लड़ीक शनिवार से लापता थी.लड़की रेल यूनियन के नेता की बेटी है.लड़की के पिता ने रेलवे के ही क्लर्क आफताब खान पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाकर केस दर्ज करने की मांग की थी.लड़का और लड़की बालिग होने के कारण पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरु की थी.