Loot In church Of Mahasamund: महासमुंद में चर्च के फादर से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - Loot in Mahasamund
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद: महासमुंद के बागबाहरा थाना क्षेत्र में 18 जून को चर्च के फादर के साथ लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी फरार है. फरार आरोपी मेरठ का रहने वाला है. बता दें कि 18 जून को कैथोलिक चर्च में दिनदहाड़े फादर को बंदूक दिखाकर 1 लाख 25 हजार रुपए की लूट की गई थी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियो से 50 हजार नगद, एक देशी कट्टा, एक मोबाइल, एक स्कूटी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
"सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई. पता चला कि ये लोग खरियार रोड ओडिशा के हैं. पुलिस खरियार रोड गयी तो पता चला कि ये तीनों बागपत उत्तर प्रदेश और मेरठ यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस की एक टीम बागपत गई. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया." -धर्मेंद्र सिंह, एसपी, महासमुंद
आरोपी पहले भी कर चुके हैं चोरी: पुलिस ने आरोपी वकील अहमद और मोहम्मद आबिद को गिरफ्तार किया और महासमुंद लेकर आई. जहां पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि वे लूट के बाद खरियार रोड गये और लूट की रकम को आपस में बांट लिया. जानकारी के मुताबिक पकड़े गये आरोपी आदतन अपराधी हैं. यूपी में इनके खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है. इन आरोपियों पर आईपीसी की धारा 342, 397 और 450 के तहत केस दर्ज किया गया है.