LLB students Uproar In Dhamtari: पीजी कॉलेज में एलएलबी के छात्रों का हंगामा, उत्तरपुस्तिका सार्वजनिक करने का आरोप - धमतरी पीजी कॉलेज
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: पीजी कॉलेज धमतरी में एलएलबी के छात्रों ने उत्तरपुस्तिका को अन्य छात्रों को दिखाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. छात्रों का आरोप है कि पर्यवेक्षक ने परीक्षा दिलाने के बाद छात्र की उत्तर पुस्तिका पूरे हॉल में सार्वजनिक कर दिया. इसी मुद्दे को लेकर जमकर नारेबाजी भी की गई.
पर्यवेक्षक पर उत्तर पुस्तिका सार्वजनिक करने का आरोप: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा चल रही है. इसी क्रम में धमतरी के शासकीय पीजी कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा हुई. इस दौरान एक परीक्षार्थी प्रश्नों के उत्तर लिखकर उत्तर पुस्तिका पर्यवेक्षक को सौंपकर परीक्षा हॉल से चला गया. जिसके बाद पर्यवेक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिका को सार्वजनिक कर हॉल में मौजूद अन्य परीक्षार्थियों को दिखाने का आरोप लगा है.
"बीते 3 दिनों से परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका पर्यवेक्षक के पास जमा करके चला जाता हूं. जिसके बाद पर्यवेक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिका को सार्वजनिक रूप से अन्य परीक्षार्थियों के सामने दिखा कर अनुचित टिप्पणी की गई. इन सब बात की जानकारी उसे परीक्षा के बाद अन्य परीक्षार्थियों से मिली है." - वेदप्रकाश साहू, एलएलबी छात्र
प्रोफेसर्स का बचाव करती दिखी प्रिंसीपल: इन आरोपों पर धमतरी पीजी कॉलेज की प्रिंसीपल श्रीदेवी चौबे ने पर्यवेक्षकों को बुलाकर उन्हें चेतावनी दी है. उनके द्वारा प्रोफेसर्स को चेताया है कि इस प्रकार के अनुचित कार्य न करें, जिससे किसी भी परीक्षार्थी का भविष्य संकट में आए. प्राचार्य ने कहा कि "जिन प्रोफेसर का परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगाया गया था, उन्होंने ऐसा नहीं किया है. लेकिन जिनका ड्यूटी लगाया गया था, उनको अब परीक्षा केंद्र में ड्यूटी नहीं लगाया जाएगा."
इस प्रदर्शन के दौरान एलएलबी के छात्र छात्राओं में वेद प्रकाश साहू समेत बड़ी संख्या में अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. प्रिंसीपल द्वारा दोबारा इस प्रकार का वाकया नहीं होने का भरोसा देने के बाद स्टूडेंट्स शांत हुए. जिसके बाद हंगामें को शात कराया जा सका.