Krishna Janmashtami 2023: अंबिकापुर में जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ का आयोजन, बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह
🎬 Watch Now: Feature Video
अंबिकापुर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को अंबिकापुर में जगह जगह दही हांडी का आयोजन किया गया. हर चौक चौराहों पर स्थानीय लोगों ने मटकी फोड़ का मजा लिया. मुख्य रूप से शहर के मल्टीपरपज स्कूल और चांदनी चौक में सैकड़ों लोग दही हांडी फूटने का इंतजार करते नजर आए. इस दौरान बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.
जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ का आयोजन: हिन्दू युवा एकता मंच ने अंबिकापुर के चांदनी चौक पर दही हांडी का बड़ा आयोजन किया था. यहां जेसीबी के माध्यम से हांडी को ऊंचाई पर लटकाया गया था. स्थानीय युवाओं में इस खेल के दौरान मटकी फोड़ने में असफल रहे. एकात को छोड़कर कोई भी मटकी फोड़ने में सफल नहीं हो सका.
दो तरह की मटकी फोड़ कॉम्पीटिशन: दो तरह की दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. एकल और सामूहिक प्रतियोगिता. एकल प्रतियोगिता में हांडी को 6 से 8 फिट की ऊंचाई में लटकाया गया और प्रतिभागी की आंख पर पट्टी बांधकर उसके हाथ में डंडा दिया गया. बंद आंखों से प्रतिभागियों को हांडी को तोड़ना था. इसमें ज्यादातर लोग सफल नहीं हो सके. दूसरी सामूहिक प्रतियोगिता में हांडी को जमीन से 22 से 25 फिट ऊपर लटकाया जाता है और इसे युवाओं का समूह एक के ऊपर एक चढ़कर तोड़ते हैं.