Genius World Record: कोरिया के बच्चों ने रचा इतिहास, स्केटिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - कोरिया के बच्चों ने रचा इतिहास
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया: जिले के बच्चों ने एक बार फिर स्पोर्टस फील्ड में बड़ी सफलता हासिल की है. कर्नाटक के बेलगाम में शिवगंगा रोलर स्केटिंग क्लब ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्प्ट किया. यह आयोजन 27 मई से 31 मई तक किया गया. देशभर से 370 बच्चों ने रिकॉर्ड में हिस्सा लिया, जिनमें से 5 बच्चे कोरिया के भी थे. "मोस्ट पीपल कंप्लीटिंग हंड्रेड मीटर ऑन स्केट इन लिस्ट अमाउंट ऑफ टाइम" के टाइटल को हासिल करने में कोरिया के बच्चों ने बेहद ही अहम भूमिका निभाई है, जो 48 घंटे का पूरा रिकॉर्ड था. जिला कलेक्टर और बच्चों की कोच ने इस रिकार्ड के लिए बधाई दी है. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिला प्रशासन की तरफ से खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने का भी विश्वास दिलाया है.