रायपुर: राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पिछले 10 दिनों से प्रदेश के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के आसपास बढ़ गया है. जिसके कारण दिसंबर के चौथे सप्ताह में कड़ाके की ठंड के बजाय गर्मी महसूस होने लगी है. लेकिन एक बार फिर मौसम बदल रहा है.
गरज चमक के साथ बारिश, ओले भी गिर सकते हैं: रायपुर मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की वजह से 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओले गिरने की संभावना है. आज दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.
जिलेवार बारिश का पूर्वानुमान दिनांक 25.12.2024 से 29.12.2024 तक District wise Five Days Rainfall Forecast for Chhattisgarh date: 25.12.2024 to 29.12.2024 #imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/SVdqCWo2ay
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) December 25, 2024
- 27 दिसंबर को उत्तर से लेकर दक्षिण तक यानी बीजापुर से लेकर मनेंद्रगढ़ तक 1 दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. कुछ जगह गरज चमक के साथ छींटे पड़ेंगे.
- 28 दिसंबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश होगी. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के साथ ओला गिरने की भी संभावना है.
- 29 दिसंबर को मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में आने वाले चार दिनों तक विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला ने बताया "25 दिसंबर की शाम को बंगाल की खाड़ी के आसपास एक लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके प्रभाव से 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओला गिरने की संभावना है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रह सकते हैं."
छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों का तापमान
- बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.02 डिग्री
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री
- पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 11 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया