Rajnandgaon News: किसान कांग्रेस ने बीज विकास निगम के खिलाफ खोला मोर्चा - किसान कांग्रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: जिला किसान कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. किसानों की शिकायत है कि विभागीय अधिकारी कर्मचारियों और कोंचियों की मिलीभगत है. इसलिए छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम में किसानों के धान बीज के नमूने को खारिज कर रहा है. किसान कांग्रेस ने इस मामले में जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है.
किसान खेलूराम साहू ने बताया कि "मेरे पुत्र के नाम से सुगंधित देवभोग धान था. उसे कृषि विस्तार अधिकारी ने दिया गया था. उसे बीज बनाने के लिए बोया गया था. जबकि दूसरे धान बोने पर उससे अधिक लाभ होता है. बावजूद इसके हमने इस धान की बुवाई की. वहीं इसको बोने और अन्य कामों में अधिक मेहनत भी लगा है. लेकिन जब इसे वापस दिया गया तो इसे अमानक घोषित कर दिया गया."
कांग्रेस नेत्री क्रांति बंजारे ने बताया कि "जिले के किसानों को राजनांदगांव के बीज विकास निगम ने बीज उपलब्ध कराया था. जिसे किसानों ने बीज को खेत में बुवाई करने के बाद अब लगभग 82 किसानों के धान को फेल कर दिया गया है. नमूने को खारिज कर दिया गया है जो कि सरासर गलत है. बीज विकास निगम के अधिकारी कर्मचारी कोचियों के साथ मिलकर किसानों के साथ गलत कर रहे हैं. जिसका विरोध करते हुए आज ज्ञापन सौंपा गया है. जल्द से जल्द इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की गई है."
बड़ी संख्या में किसानों और जिला किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. पूरे मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए किसानों को न्याय दिलाने की मांग की है.