Kinnar Dance: अर्धनारीश्वर कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गानों पर किन्नरों के डांस ने बांधा समां

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

रायपुर: राजधानी में सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से थर्ड जेंडर समुदाय के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला पर निर्वाचन प्रक्रिया में थर्ड जेंडर समुदाय और दिव्यांगों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई. यह अर्धनारीश्वर कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया था. राष्ट्रीय कार्यशाला के बाद शाम को कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किया गया. खैरागढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ किन्नरों ने भी शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी.

शानदार डांस प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा: रायपुर के पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अर्धनारीश्वर कार्यक्रम के दौरान शानदार डांस प्रस्तुति ने समां बांध दिया. डांस शो में खैरागढ़ विश्वविद्यालय के साथ थर्ड जेंडर समुदाय के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया. जिसमें छत्तीसगढ़ी गीतों पर सांस्कृतिक नृत्यों के सीथ ही कत्थक समेत अलग अलग प्रस्तुति दी गई, जिसे दईशकों ने खूब इन्ज्वॉय किया.

राजकीय गीत से कार्यक्रम की शुरुआत: खैरागढ़ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ कल्चरल प्रोग्राम की शुरुआत की. जिसके बाद एक के बाद एक शानदार नृत्य ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान खैरागढ़ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने शानदार कथक नृत्य की प्रस्तुति दी.

छत्तीसगढ़ी गानों पर किन्नरों के डांस ने बांधा समां: कल्चरल प्रोग्राम में जब थर्ड जेंडर समुदाय के आर्टिस्ट्स ने सिर पर जलता कलश रखकर नृत्य पेश किया, तो वहां मौजूद सभी दर्शक हैरान हो गए. एक के बाद एक किन्नरों ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. इस शानदार नृत्य को देख लोगों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया और समारोह को खूब इन्ज्वॉय किया.

यह भी पढ़ें:   Election Commission Workshop: चुनावी प्रक्रिया में थर्ड जेंडर और दिव्यांगों की भूमिका अहम, अब चुनाव आयोग ने उठाए ये कदम

चुनाव में हो समाज के सभी वर्ग की भागीदारी:  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाज के सभी वर्ग से सहयोग की अपील की गई है. इस कार्यक्रम मे थर्ड जेंडर समुदाय और दिव्यांगों के लिए काम कर रहे एनजीओ भी शामिल हुए. इसके साथ साथ थर्ड जेंडर कम्युनिटी के प्रतिनिधिों ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए. निर्वाचन आयोग की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने थर्ड जेंडर कम्युनिटी और दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी साझा की.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.