Kawardha News : ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, ऐसे लोगों की वीडियो भेजने पर पुलिस देगी इनाम - यातायात नियमों का उल्लंघन
🎬 Watch Now: Feature Video
कवर्धा : यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं.कवर्धा शहर में भी लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है.जिसे रोकने के लिए पुलिस ने बीड़ा उठाया है. कवर्धा पुलिस ने अब बाइक में बिना हेलमेट, तीन सवारी और स्टंट करने वाले वालों पर नकेल कसने की प्लानिंग की है.जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और बाइक पर मसखरी करने वालों का वीडियो बनाने को कहा गया है.ऐसे लोगों के वीडियो बनाकर पुलिस को भेजने वालों को पुलिस पांच सौ रुपए इनाम देगी. साथ ही साथ संबंधित व्यक्ति को एसपी सम्मानित भी करेंगे. एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया के सामने लोगों से अपील कर करते हुए कहा कि पुलिस अपना काम करती है. लेकिन जनता का सहयोग भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. कबीरधाम पुलिस अपील करती है कि स्टंटबाज बाइकर्स और यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों का आम व्यक्ति वीडियो बनाकर भेजता है तो संबंधित व्यक्ति को 500 रुपए का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.