Heavy Rain In Kawardha: कवर्धा में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, लोगों को किया गया अलर्ट - kawardha news
🎬 Watch Now: Feature Video
कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में बीते रात जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण पूरा ब्लॉक जलमग्न हो गया है. मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. धोबघट्टी, पेंड्री, खेलटुकडी हतमुडी सहित दर्जनो गांवों के ग्रामीणों की जान जोखिम में है. यहां के नदियों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. हाफ नदी कुंडा माकड़ी, दामापुर सेतु सहित कई पुल, नाला नदी में पानी उफान पर है. आसपास रह रहे लोगों को चेतावनी दी गई है. साथ ही 24 घंटे में बाढ़ को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है. आगर नदी की बाढ़ से खैरझिटी पुराना पंडरिया के तीन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. साथ ही जरूरत की चीजें भी खराब हो गई है. घर में रखा समान भी बह गया है.
बाढ़ को देखते हुए सभी गांव के कोटवारों के साथ ही साथ पटवारियों को देख रेख के लिए लगा दिया गया है. जहां पर बाढ़ के कारण पुल व नाले उफान पर हैं, वहां आवाजाही को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. -प्रकाश यादव, तहसीलदार कुंडा
बता दें कि आज सुबह से बारिश कम होने के कारण स्थिति नियंत्रण में है. वरना इलाके में नदियां और भी उफान पर होते.