Politics on conversion in Kanker: कांकेर में धर्मांतरण पर सुलगी सियासत, बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग - कांकेर में धर्मांतरण पर सुलगी सियासत
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग अपने विस्तार पर काम कर रहा है. प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन सोमवार को कांकेर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने अल्पसंख्यक विभाग के विस्तार पर लोगों से चर्चा की. साथ ही धर्मांतरण को लेकर उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में धर्मांतरण अधिक हुए हैं. इस मामले में बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद में सभी जिलों का लगातार दौरा कर रहा हूं. आज कांकेर पहुंचा हूं. आगामी चुनाव को देखते हुए कांकेर कांग्रेस जिला अध्यक्ष की नियुक्ति करनी है. साथ ही ब्लॉक और बूथ स्तर तक अल्पसंख्यक आयोग का विस्तार करना है. इस बार कांग्रेस का लक्ष्य 75 पार का है.-अमीन मेमन, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक विभाग
"भाजपा राज में सबसे अधिक हुआ धर्मांतरण": अमीन मेमन ने कहा कि, "धर्मान्तरण का कोई मुद्दा नहीं है. पिछले 15 सालों में जब बीजेपी की सरकार थी, उसी समय सबसे ज्यादा धर्मान्तरण हुए हैं. हमारी सरकार में एक भी चर्च बता दीजिए जो 5 साल में बना हो. नारायणपुर में जो घटना घटी, वहां किसने घटना को अंजाम दिया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने चर्च में जाकर तोड़-फोड़ की." बता दें कि अमीन मेमन ने बीजपी को मुद्दाविहीन करार दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस काल में एक भी चर्च न बनने की बात कही है.
अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन का बयान बेतुका है. राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं. क्योंकि अभी चुनाव है. वोट बैंक के लिए वह ऐसा बयान दे रहे हैं. ये वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. और कुछ नहीं. -सतीश लटिया,भाजपा जिला अध्यक्ष
बीजेपी ने किया पलटवार: धर्मांतरण मुद्दे पर अमीन मेमन के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश लटिया ने कहा है कि, "बीजेपी की सरकार जब थी, तब धर्मांतरण पर अंकुश था. उसका ताजा उदाहरण आपको नारायणपुर में दिखेगा. कांग्रेस की सरकार बनी है. ईसाई मिशनरी बढ़े हैं. कांग्रेस नेताओं की संरक्षण में ईसाई मिशनरी का काम हो रहा है. नारायणपुर की घटना में दूसरे जगह से ईसाई मिशनरियों को बुलाकर अंजाम दिया गया है. हमारे बीजेपी के नेता इसमें शामिल नहीं थे."