कांकेर में जब भालू का हुआ गाय से सामना, पहले डराया फिर दुम दबाकर ऐसे भागा - भालू और गाय
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: कांकेर जिले से एक बार फिर जंगली भालू का वीडियो सामने आया है. इस बार भालू का सामना गाय से हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि भालू और गाय एक दूसरे को डरा रहे हैं. भालू गाय को डराने की कोशिश कर रहा है तो गाय भी भालू को डराकर भगाने का प्रयास कर रही है. ये पूरा वाकया कांकेर जिले के जमातखाना का है. ये वीडियो शनिवार का है. इस दृश्य का वीडियो बनाकर किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब ये गाय और भालू के फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शनिवार को स्थानीय लोगों ने भालू के घूमते देखा. बता दें कि बढ़ती गर्मी में अक्सर भालू जंगल से बाहर आकर उत्पात मचाते हैं. इस बीच लगातार कांकेर जिला में भालू की आमद देखी जा रही है.