World Tribal Day: बस्तर में आदिवासी गीतों पर ग्रुप डांस करते महिला कमांडो, वीडियो वायरल - विश्व आदिवासी दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
जगदलपुर: बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल की महिला सैनिकों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कई महिला कमांडो मिलकर स्थानीय गीत पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. स्थानीय लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे स्टोरी या स्टेटस लगाते दिख रहे हैं.
आदिवासी गीत पर थिरकते दिखे महिला कमांडो: माना जा रहा है कि यह सभी महिला कमांडो बस्तर की स्थानीय महिला आदिवासी कमांडो हैं. यह वीडियो भी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर का लग रहा है. जिसमें नक्सली मोर्चे पर तैनात महिला कमांडो स्थानीय गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आदिवासियों की तरह ही सभी महिला कमांडो कतार में एक दूसरे के साथ मिलकर नाचते दिख रहे हैं.
बस्तर फाइटर में महिलाओं की भर्ती: बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए स्थानीय लोगों की भर्ती बस्तर फाइटर के रूप में इन दिनों किया गया है. जिसके तहत महिला कमांडो की ट्रेनिंग इन दिनों जारी है. जल्द ही महिला कमांडो को जंगल में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए उतारा जाएगा.