Mahesh Gagda Taunt On kawasi Lakhma: मंत्री कवासी लखमा पर महेश गागड़ा का तंज, कहा गौठानों का गोबर हेलीकॉप्टर से दिल्ली पहुंचाया - Mahesh Gagda
🎬 Watch Now: Feature Video
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब है. ऐसे कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां किसी भी मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती. बस्तर में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी गौठान योजना पर सवाल उठाए हैं. महेश गागड़ा के मुताबिक जिस योजना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी महत्वकांक्षी योजना बता रहे हैं उस योजना से छत्तीसगढ़ में 13 सौ करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है.
बस्तर संभाग में गौठानों की हालत खस्ता : गागड़ा की माने तो बस्तर संभाग में 95% गौठान की स्थिति खराब है. गौठान में नाम मात्र के पशु भी मौजूद नहीं हैं. बीजेपी ने गौठान पोल खोल अभियान के तहत प्रदेश के हर गौठान का दौरा किया. जिसमें गौठानों की जमीनी हकीकत दिखाई दी. गांवों में गौठानों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. इसके अलावा पूर्व मंत्री ने उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर निशाना साधा है.
प्रत्येक गौठानों में 300 गाय होने का दावा मंत्री के द्वारा किया जा रहा है. लेकिन एक भी गौठान में गोबर नहीं है. गोबर का प्रचंड भ्रष्टाचार किया गया है.मंत्री कवासी लखमा हेलीकॉप्टर से गोबर को लेकर कहीं दिल्ली तो नहीं पहुंचा दिए. -महेश गागड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री
साथ ही बीते दिनों बस्तर जिला पंचायत की सामान्य सभा से गौठान और रीपा योजना को हटाया गया है. जिस पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि आने वाले दिनों में अधिकारियों के टीएल बैठक से भी यह योजना गायब हो जाएगी.