GPM News: मां ने बेटे के पैरों में बांधी लोहे की बेड़ियां ! - राजेश्वर सिंह मराबी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18515652-thumbnail-16x9-image-aspera.jpg)
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में समाज का अमानवीय चेहरा सामने आया है.जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति को बेड़ियों से बांधकर छोड़ दिया गया. इस शख्स पर मीडिया की नजर पड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को उसके परिजनों तक पहुंचाया. मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति राजेश्वर सिंह मराबी कोटमी के बेल्हा टोला में रहता था. लेकिन कुछ समय पहले मानसिक स्थिति बिगड़ी. जिसके बाद उसे अज्ञानता के कारण बैगा के पास ले गए. राजेश्वर ठीक नहीं हुआ तो उसके पैरों में परिवार वालों ने बेड़ियां लगा दी. अब बेड़ियों के सहारे ही राजेश्वर गांव में घूमने लगा.पूछे जाने पर राजेश्वर ने बताया कि उसके पैरों में बेड़ियां उसकी मां ने पहनाई है.जो उसे लेकर बैगा के पास गई थी.पैरों में जख्म हो जाने के कारण वो हॉस्पिटल गया था.जहां उसकी मरहम पट्टी के बाद वापस छोड़ दिया गया.