Independence Day: दुर्ग खेलगांव पुरई में अनोखे तरीके से मना स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने तैरकर तिरंगे को दी सलामी - तालाब के बीच में तिरंगा लहरा कर
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: खेलगांव पुरई में अनोखे तरकी से आजादी का जश्न मनाया गया है. पुरई गांव को तैराकों का गांव भी कहा जाता है. यहां बच्चों ने अनोखे तरीके से भारत मां को नमन किया और तिरंगे को सलामी दी. यहां छोटे तालाब में बच्चे हाथ में तिरंगा झंडा लिए तैराकी करते रहे. उसके बाद तिरंगे को सलामी दी. फ्लोटिंग स्विमिंग अकेडमी के कोच ओम कुमार ओझा के नेतृत्व में इन बच्चों ने तालाब के बीच में तिरंगा लहरा कर शानदार प्रदर्शन किया. इस तरह स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे झंडे को सलामी दी. आजादी के पर्व की इस तस्वीर को देखकर हर कोई दंग रह गया. लोगों ने बच्चों के इस करतब और इस खास आयोजन की तारीफ की. फ्लोटिंग स्विमिंग अकेडमी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं. उन्होंने तैराकी के क्षेत्र में देश का नाम रौशन किया है.