Bijapur: बीजापुर में नक्सली साजिश फेल, तीन किलो का IED बरामद - बीजापुर में तीन किलो का आईईडी बरामद
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजापुर: सुरक्षा बल के जवानों ने बीजापुर में तीन किलो का आईईडी बरामद किया है. बीजापुर में माओवादियों ने सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए गंगालूर और बीजापुर रोड के पास पगडंडी पर आईईडी लगाया था. रेड्डी चौक के करीब किकलेर पहाड़ी के पास 3 किलो का IED जवानों ने बरामद किया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 85वीं बटालियन और बीडीएस बीजापुर की टीम ने डी माइनिंग के दौरान इस आईईडी को बरामद किया. BDS की टीम ने मौके पर ही आईईडी को डिफ्यूज भी कर दिया. जवानों की इस कार्रवाई ने माओवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है. बीजापुर में लगातार सर्चिंग जारी है.
सुरक्षाकर्मी थे टार्गेट पर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि" यह आईईडी गंगालूर-बीजापुर मार्ग पर रेड्डी चौक के पास मिला. सुरक्षाकर्मियों को टारगेट कर निशाना बनाने के लिए यह आईईडी लगाया गया था. इनके निशाने पर सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन के जवान थे. यहां सीआरपीएफ 85वीं बटालियन और बम निरोधक दस्ता सर्चिंग अभियान चला रहे थे. तभी उन्हें यह आईईडी दोपहर एक बजे मिला. दंतेवाड़ा नक्सल अटैक के बाद सुरक्षाबल के जवान लगातार बीजापुर के जंगली इलाकों में सर्चिंग चला रहे हैं. उस दौरान यह कामयाबी मिली."
दंतेवाड़ा में हुई बड़ी घटना: 26 अप्रैल को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बड़ी वारदात तो अंजाम दिया. नक्सलियों ने डीआरजी के जवानों से भरी एक बस को आईडी से उड़ा दिया. घटना में 10 जवानों सहित एक बस का चालक शहीद हो गए. इस घटना के बाद से ही पूरे बस्तर संभाग में पुलिस हई अलर्ट पर है. जवानों की टीम ने सर्चिंग बढ़ा दी है, ताकि ऐसी किसी भी तरह की घटना को अब होने से पहले ही रोका जा सके.