मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भारी लापरवाही, छात्रों का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की गई है. राज्य सरकार ने 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का शुभारंभ बड़े धूमधाम से किया था. लेकिन छत्तीसगढ़ में ओलंपिक खेल में लगातार अनियमितता के कारण विवादों में घिरी रही है. बीते महीनों में कई खिलाड़ीयों की मौत भी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक मामला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में मुख्यालय मनेंद्रगढ़ का है. जिसमें तीनों विकासखंडों के दूरदराज क्षेत्रों के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. लेकिन यहां भी हो रहे ओलंपिक में भारी लापरवाही देखने को मिली है. वनांचल क्षेत्र से घिरा यह जिला जहां कई किलोमीटर दूर से आए छात्र-छात्राओं को नाश्ते और लंच की व्यवस्था नहीं की गई थी. अब भूखे पेट खिलाड़ी भी कहां तक खेल खेलें. जिसको लेकर खिलाड़ी धरने पर बैठ गए. आयोजकों के खिलाफ नारे लगाने लगे. मामला बिगड़ता देख मौके पर मनेंद्रगढ़ तहसीलदार पहुंचे और आनन-फानन में खिलाड़ियों को धरने से उठाकर उनके लंच की व्यवस्था करवाई गई है. हालांकि तहसीलदार ने बताया कि जिन्हें भी नाश्ते और लंच जिम्मेदारी दी गई थी. जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.Heavy negligence in Chhattisgarhi Olympics
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST