Dantewada: स्वास्थ्य सहित अन्य मांगों को लेकर इंद्रावती नदी उस पार के 5 ग्राम पंचायतों ने निकाली रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा: इंद्रावती नदी के उस पार के 5 ग्राम पंचायतों ने स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही विभिन्न मांगों को ग्रामवासियों ने पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रविवार को रैली निकाली. रैली में नारायणपुर, बीजापुर, जगदलपुर जिले के ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. इंद्रावती जल जंगल जमीन सर्व आदिवासी मंच क्षेत्र की मांग में रोड पुलिया सड़क का चौड़ीकरण बंद करने की मांग की गई है. साथ ही ग्राम सभा की अनुमति के बिना पुलिस कैंप लाना बंद करने और धारा डूंगरी पर्यटन स्थल हांडा वाड़ा में पर्यटन स्थल का विकास न करने की मांग की गई है.
आदिवासियों को जेल से रिहा करने की भी मांग: इस मांग पत्र के साथ साथ संलग्न एक गैर हस्ताक्षरित पत्र था. इसमें पेसा नियम 2022 में संशोधन, वन उपज के उचित मूल्य का निर्धारण गांव की ओर से करने, पुलिस प्रशासन द्वारा जेल में डाले गए निर्दोष आदिवासियों को रिहा करने, पांचवी अनुसूची का पालन करने, तेंदूपत्ता का मानदेय बढ़ाने, इंद्रावती नदी के उस पार ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए 50 सीटर स्वास्थ्य केंद्र और इन 5 ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की भी मांग की गई है.