राजनांदगांव में पंचायत सचिवों की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू - राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: पिछले 40 दिनों से पंंचायत संघ की हड़ताल जारी है. अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर पंंचायत संघ, राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने डटे हुए हैं. हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव संघ ने आज पंचायती राज स्थापना दिवस के अवसर पर भूख हड़ताल की शुरुआत की है, जो 29 अप्रैल तक जारी रहेगा. पंचायत सचिवों द्वारा शासकीयकरण की मांग की जा रही है.
पंंचायत सचिव संघ के तिलेश्वर कुमार साहू ने कहा कि "हमें पूरा भरोसा है कि, इस साल चुनावी वर्ष होने की वजह से प्रदेश सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार शासकीयकरण की सौगात मिलेगी. जिसको लेकर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. आज से क्रमिक भूख हड़ताल की भी शुरुआत की गई है. हमारी दो साल की प्रोबेशन अवधि पूरी हो गई है. उसके बाद हम लोग परमानेंट नौकरी के हकदार हैं"
पूरे प्रदेश में चुनावी साल को लेकर हड़ताल और प्रदर्शन का दौर जारी है. राजनांदगांव में भी कई संगठन हड़ताल में जुटे हुए हैं. अब देखना होगा कि सरकार कैसे इन सब मुद्दों से पार पाती है.