dantewada news: सती नदी में डूबने से बच्ची की मौत - Girl died due to drowning in Sati river
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा: ग्राम पंचायत बालुद के सती नदी में डूबने से आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है. घटना आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे की है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. ताकि बच्ची की मौत का कारण पता चल सके. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मामला दंतेवाड़ा थाना क्षेत्र का है. बच्ची के भाई ने बताया कि "हम तीन लोग नहाने के लिए नदी में गए हुए थे. तभी अचानक मेरी बहन का पैर नदी में फिसल गया और वह डूबने लगी. जिसे बचाने की हमने बहुत कोशिश की. लेकिन हम उसे नहीं बचा सके. जिसके बाद हम लोगों ने आसपास के लोगों को बुलाया. जिन्होंने मेरी बहन को नदी से निकाला और उसे तुरंत हम बाइक से उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया."