धमतरी में 52 परी के नशे ने 8 लोगों को पहुंचाया जेल ! - gamblers arrested
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: पिछले दिनों भेंट मुलाकात में पहुंचे मुख्यमंत्री से सवाल हुआ था कि जिले में धड़ल्ले से जुआ सट्टा चल रहा है. इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. जिसके बाद धमतरी पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई की है. काफी लंबे समय से जिले में अवैध जुए की शिकायतें मिल रही थी. ज्यादातर जंगली इलाकों में फड़ लगाया जाता है और 52 परियों का खेल चलता है.
भाग खड़े हुए जुआरी: सियादेही के जंगल में रोजाना यहां लाखों का दांव लग रहा था. शूटरों की निगरानी में जुए का बड़ा फड़ चल रहा था. मंगलवार शाम को अचानक यहां साइबर सेल की टीम और केरेगांव पुलिस पहुंची. पुलिस को देख जुआरी जंगल में भागने लगे. कई जुआरी तो मोटरसाइकिल भी जंगल में ही छोड़कर भाग निकले.
8 जुआरी गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि केरेगांव जंगल से 8 जुआरियों को पकड़ा गया है. फड़ से पुलिस को 3 गड्डी ताशपत्ती, 17 मोटर साइकिल, 91 हजार 520 रुपये नगद बरामद हुआ है. मुखबिर की सूचना पर सियादेही केरेगांव के जंगल में घेराबंदी करते हुए दबिश देकर 8 जुआरियों को पकड़ा गया है.
फिलहाल पुलिस ने इन सभी आरोपियों को जुआ एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं चर्चा है कि पर्यटन क्षेत्र माने जाने वाले गंगरेल के जंगल में जुआ का बड़ा फड़ भी लगता है. जहां धमतरी समेत आसपास के जिलों के जुआरियों की महफिल इकट्ठा होती है. अब देखना होगा कि पुलिस जुआ सट्टा और अवैध काम पर किस तरह नकेल कसती है और कार्रवाई करती है.