fire in bilaspur बिलासपुर सिरगिट्टी के तेल मिल में आग पर काबू, कोई जनहानि नहीं - fire in bilaspur
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके में स्थित तेल मिल में मंगलवार को भीषण आग लग गई. इस आग से तेल मिल में रखा लाखों का तेल बर्बाद हो गया. दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि बिलासपुर के इंडस्ट्रियल इलाके में एक तेल मिल की फैक्ट्री है. यहां निर्माण कार्य हो रहा था. उसी दौरान आग लग गई. तेल के कंटेनरों में आग धीरे धीरे लग गया. जिससे यह आग और भीषण हो गया. करीब घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम चल रहा था. तभी यह आग लगा. लेकिन अभी यह कारण पुख्ता नहीं है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST