Dhamtari: फायर बिग्रेड ने दिखाया आग बुझाने का डेमो
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: जिले में फायर ब्रिगेड की टीम लोगों को सतर्क रहने और आग से बचने जागरूकता अभियान चला रही है. घर में जब कभी सिलेंडर में आग लगती है, तो लोग घबराकर उसे छोड़कर बाहर निकल जाते हैं. जिससे आग घर में फैल जाती है और बड़ी घटना होने का अंदेशा बढ़ जाता है. थोड़ी सी हिम्मत से काम लेकर उस सिलेंडर को बुझा दें, तो ऐसी किसी भी घटना को टाला जा सकता है.
सिलेंडर में आग लगने पर आग बुझाने का तरीका बताने के उद्देश्य से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सोमवार को गांधी मैदान में डेमो करके इसकी जानकारी दी. आग को अलग-अलग तरीके से कैसे बुझा सकते हैं, इसकी जानकारी दी विभाग ने दी. घर में जब महिलाएं होती हैं और सिलेंडर में आग लग जाती है, तो वे उसे छोड़ कर भाग जाती हैं. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर बिल्कुल भी घबराए नहीं, हिम्मत से काम लें, तुरंत चादर को गीला करें और सिलेंडर को पूरा ढंककर नॉब को बंद कर दें. जिससे सिलेंडर की आग बुझ जाएगी. सिलेंडर में आग लगने से वह कभी भी नहीं फटता है, जब तक उसके आसपास तेज गर्मी लंबे समय तक ना मिले, वह नहीं फटेगा. इसलिए जब भी सिलेंडर में आग लगती है घबराएं नहीं. गीले कपड़े से उसे तुरंत ढ़कें. ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से तुरंत आग बुझ जाती है."