Koriya News : बैकुंठपुर के सुर्मी जंगल में भीषण आग, वनविभाग ने ऐसे पाया काबू - Fierce fire in Surmi forest of Baikunthpur

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 27, 2023, 3:42 PM IST

कोरिया : जिले के सुर्मी गांव में सड़क के किनारे आसपास के जंगल में लगी भीषण आग लग गई. इससे आसपास के रहवासी धुंए और गर्मी के कारण काफी परेशान हो गए. वनविभाग को आग लगने की जानकारी लगने पर टीम के साथ मौके पर पहुंची. इसके  बाद फायरमैन के सहयोग से आग पर काबू पाया. वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर के कक्ष क्रमांक 466 के सुर्मी गांव के जंगल में भीषण आग लगी थी. आग इतनी तेजी से बढ़ रही थी कि मानो पूरा जंगल ही स्वाहा हो जाएगा. वक्त रहते खतरे को भांपते हुए ग्रामीणों ने पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की और वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वनविभाग ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. वन विभाग बड़े ही मुस्तैदी के साथ आग को बुझाने में कामयाब रहा. इस दौरान पूरे सुर्मी गांव के रहवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर लगी भीषण आग को देखकर डरे और सहमे हुए थे, क्योंकि आग से पूरे गांव के जलने का खतरा था. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.