दुर्ग के फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर खाक - फैक्ट्री में भीषण आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18450947-thumbnail-16x9-img.jpg)
दुर्ग: जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक कबाड़ की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फैक्ट्री संचालक ने बताया कि आगजनी की घटना में उसे 85 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. जेवरा सिरसा थाना प्रभारी देवादास भारती ने बताया कि "एनके इंडस्ट्रीज में आग लगने की सूचना मिली थी. फैक्ट्री में प्लास्टिक के कबाड़ को री साइकिल करने का काम किया जाता है. इसलिए वहां आग तेजी से फैल गई. पुलिस ने तत्काल जिला अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं विभाग दुर्ग को इसकी सूचना दे दी है."
आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने में 10 से 15 गाड़ी पानी और फोम का इस्तेमाल किया गया. समय पर आग बुझ जाने की वजह से आग दूसरी फैक्ट्री तक नहीं पहुंची. फैक्ट्री संचालक मोहम्मद इशरत खान ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर लगभग 85 लाख का कबाड़ जलकर खाक हो गया, जिसमें 35 लाख रुपए का कच्चा माल था.