Sakti News : नहर चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ों की बलि, अफसर हैं मौन - मालखरौदा क्षेत्र

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 27, 2023, 7:55 PM IST

सक्ती : मालखरौदा के ग्राम पंचायत पिहरीद में इन दिनों नहर में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसमें ठेकेदार और इंजीनियर की मनमानी देखने को मिल रही है. ठेकेदार अनावश्यक रूप से नहर किनारे खेतों से लगे पेड़ों को बिना परमिशन के काटकर खेतों में डाल रहा है. जबकि नहर चौड़ीकरण के लिए इन पेड़ों को काटने की कोई जरूरत ही नहीं है. बरसों से अपने खेतों में काम करने के बाद जिस पेड़ की छांव में बैठकर किसान आराम किया करते थे, उन्हें बेरहमी से कटता देख किसान आज दुखी हैं. किसानों का कहना है कि हर मौसम में ये पेड़ हमारे सिर पर छत की तरह रहते थे. आज इन्हें जबरन नहर चौड़ीकरण के नाम पर काट दिया जा रहा है. वहीं बड़े-बड़े वृक्षों को काटकर खेतों में फेंक दिया गया है. कुछ दिन बाद बरसात शुरू होते ही किसान अपने खेतों की जुताई करना शुरू करेंगे. उस वक्त उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. क्षेत्र में बढ़ती गर्मी और सूखा को देखते हुए भी शासन-प्रशासन बेरहमी से पेड़ों की कटाई करा रहा है, जिससे किसान काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं.
 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.