Eid ul fitr 2023: राजनांदगांव में ईद पर विशेष नमाज - अल्पसंख्यक आयोग
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: आज सुबह ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा की गई. ईद के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने विशेष नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. रमजान के महीने में रोजा रखने के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल रमजान के 29 रोजे पूरे होने के बाद 21 अप्रैल को चांद दिखा, जिसके बाद आज ईद का त्यौहार मनाया गया. आज सुबह 9 बजे राजनांदगांव शहर के मठपारा स्थित ईदगाह में ईद की विशेष नमाज हुई. शहर के जनप्रतिनिधियों ने भी ईदगाह पहुंचकर समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
ईद पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान ने कहा कि "ईदगाह में कौमी एकता की झलक दिखाई दी.'' ईद पर हुई विशेष नमाज में समाज के लोगों की सेवा में बौद्ध समाज और सिख समाज ने भी अपने पंडाल लगाए. बौद्ध समाज ने मुस्लिम भाइयों को फल बांटे. सिख समाज के लोगों ने शरबत पिलाकर कौमी एकता का संदेश दिया.