bemetara violence: सूरजपुर में दिखा वीएचपी के छत्तीसगढ़ बंद का असर - जिला मुख्यालय सूरजपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18216806-thumbnail-16x9-k.jpg)
सूरजपुर: बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद बुलाया. सुबह से ही सूरजपुर में भी वीएचपी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर शांतिपूर्वक ढंग से सभी दुकानों को बंद कराया. स्थानीय लोगों और व्यापारियों का भी बंद को समर्थन देखने को मिला. लेकिन शाम होते ही बाजार खुलने लगी है. पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ बंद कराया गया है. सूरजपुर में बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है. नगर की लगभग सभी दुकाने बंद है. कहीं पर भी विवाद की स्थिति देखने को नहीं मिली है. वहीं पुलिस भी जिला मुख्यालय सूरजपुर में बड़ी संख्या में तैनात है. वीएचपी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 43 पर चक्का जाम किया है. जिला प्रशासन की अनुमति ना देने के बावजूद लोग चक्का जाम कर रहे हैं. हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं. बेमेतरा में युवक की हत्या के मामले में सभी हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं.