Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर टाइट हुई सुरक्षा, दुर्ग के स्लम बस्तियों में पुलिस दे रही दबिश

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 23, 2023, 3:26 PM IST

दुर्ग: विधानसभा चुनाव को लेकर दुर्ग पुलिस अब एक्टिव नजर आ रही है. लगातार बेसिक पुलिसिंग के तहत स्लम बस्तियों में चेकिंग की जा रही है. इसके तहत आज दुर्ग पुलिस ने बॉम्बे आवास मैं सरप्राइज चेकिंग की गई. इस चेकिंग में छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 राजपत्रित अधिकारी, 17 टीआई, 250 जवान की टीम ने सुबह-सुबह मोहन नगर के बॉम्बे आवासों पर दबिश दी. उसके बाद आवासों में चेकिंग प्रारंभ की गई. 2 हजार से ज्यादा घरों की चेकिंग की गई. इसमें 8 संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कुछ बाइक और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई है. 

पुलिस ने कॉलोनी के लोगों को दिए निर्देश: इस मौके पर पुलिस ने कॉलोनी के लोगों को निर्देश दिए हैं. इस क्षेत्र में अनजान व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस ने लोगों को सूचना देने के लिए कहा है. पुलिस की अचानक चेकिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. इस क्षेत्र में करीब दो हजार परिवार रहते हैं. यहां कम किराए पर मकान मिल जाता है. जिससे अधिकांश लोग यहां रहने की सोचते हैं. इसी बात का फायदा असामाजिक तत्व भी उठाते हैं. पुलिस ने कहा है कि आने वाले दिनों में यहां चेकिंग की और भी कार्रवाई जारी रहेगी. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.