Bhilai Municipal Corporation: भिलाई नगर निगम का हाल, 7 महीने बाद भी नेता प्रतिपक्ष को नहीं मिल पाई बैठने की जगह, कमिश्नर को लिखा पत्र - भिलाई नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
भिलाई: छत्तीसगढ़ के टॉप थ्री नगर निगम में से एक कहलाने वाले भिलाई नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को 7 महीने बाद भी बैठने के लिए जगह नहीं मिल पाया है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष ने नाराजगी जाहिर की है. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिंह ने आयुक्त रोहित विकास को इसके लिए एक पत्र लिखा है. उन्होंने शहर, सरकार और जनहित से जुड़े कामकाज के संचालन के लिए कक्ष और कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध करवाने की मांग पत्र लिखकर की है.
दरअसल, भिलाई नगर निगम में 70 वार्ड है. इन वार्डों में टाउनशिप और पटरीपार में क्षेत्र बंटा हुआ है. इसको लेकर तमाम पार्षद निगम के क्षेत्रों का लेखा-जोखा और काम करते है. नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा का कहना है कि "भाजपा संगठन की ओर से नगर निगम ने विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए 16 जनवरी को उनकी नियुक्ति नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के रूप में की थी. लेकिन आज तक निगम की ओर से उन्हें कक्ष नहीं मिला है." कक्ष नहीं होने के कारण अब नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा नगर निगम के बाहर बाउंड्री वालों के किनारे ही टेबल कुर्सी लगाने की अनुमति मांग रहे हैं.
मामला संज्ञान में है. जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी. -नीरज पाल, महापौर
भिलाई नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के कक्ष को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है. पिछले कार्यकाल में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष को भी कक्ष के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा था.नगर निगम एक्ट के अनुसार नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का पद संवैधानिक नहीं है, बल्कि परंपरागत है.