Durg Crime News: दुर्ग में मामूली विवाद में युवक की हत्या, हत्यारों ने लगातार किया चाकू से वार, दो आरोपी गिरफ्तार - कुम्हारी थाना
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: दुर्ग में मामूली विवाद में एक युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र का है. यहां रामपुर चोरहा गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ. एक पक्ष ने चाकू से एक युवक पर कई बार वार किया. चाकू के वार से युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने इस केस में एक पिता-पुत्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जबकि एक शख्स फरार बताया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर कार्रवाई शुरू की गई. मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी फरार है. -केशव कोशले, प्रभारी, कुम्हारी थाना
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि जो आरोपी फरार है, वो मृतक के घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था. इसी पर हुए विवाद में दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. युवक पर आरोपियों ने 7-8 बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.