Rajnandgaon News: पिछड़ा वर्ग को साधने में जुटी कांग्रेस, दुर्ग में संभाग स्तरीय महासम्मेलन - विधानसभा चुनाव 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18681287-thumbnail-16x9-k.jpg)
राजनांदगांव: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कई तरह के सम्मेलन आयोजित कर राजनीतिक दल सीधे मतदाता तक पहुंचने में जुटी है. एक ओर जहां भाजपा महा संपर्क अभियान चला रही है, तो वहीं दूसरी ओर अब कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को एकजुट करने की ओर दिखाई दे रही है।इसके लिए आज राजनांदगांव शहर के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का पहला दुर्ग संभाग स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया.
"इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश सरकार के द्वारा पिछड़ा वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को पिछड़ा वर्ग के लोगों तक पहुंचाया जाएगा. जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी को बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा. भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्गों की आवाज दबाई है." - डॉ चौलेश्वर चंद्राकर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी रहे मौजूद: कांग्रेस के इस सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर भी शामिल हुए. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार की पिछड़ा वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार और पिछड़ा वर्गों को एकजुट करने पर चर्चा की गई. इस महासम्मेलन को विधायक छन्नी साहू, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी सम्मेलन में मौजूद रहे.