Raigarh: केलो नहर में कैनाल बनाने को लेकर किसान और प्रशासन के बीच विवाद, 5 दर्जन लोगों को थाने ले गई पुलिस, बाद में छोड़ा - किसान और प्रशासन के बीच विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़: जिले में पिछले 15 दिनों से केलो परियोजना नहर विवाद चल रहा है. आज सुबह करीब 8 बजे बड़ी संख्या में पुलिस बल नेतनागर गांव पहुंचा. करीब 20 जेसीबी मशीन के साथ नहर परियोजना के अधिकारी भी पहुंचे. करीब 50 से 60 किसानों को पुलिस ने बलपूर्वक हटाया. किसानों को अस्थाई जेल में रखा गया है. कुछ किसानों को थाना चक्रधर नगर ले जाया गया है. हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया. नेतनागर गांव में सुबह से ही ग्रामीणों ने केनाल बनने के विरोध में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि "जिला प्रशासन स्थानीय किसानों की अनदेखी कर रहा है." ग्रामीणों का यह भी कहना है कि "केलो नहर के जरिए उद्योगों को फायदा पहुंचाने और किसानों को कम पानी देने की कवायद की जा रही है." किसानों की संख्या देखकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मुस्तैद थी. केलो परियोजना के अधिकारी के मुताबिक काम चल रहा है. किसानों को बस इतना समझने की जरूरत है कि नहर से उन्हें पर्याप्त पानी मिलेगा.